जयपुर. पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने रेल यात्रियों को साल 2022 की बड़ी सौगात दी है. कोटा रेल मंडल में कम दूरी की यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए मेमू ट्रेन (Memu train) चलेगी. कोटा जंक्शन (Kota Junction) से चलने वाली तीन मेमू ट्रेन की सुविधा राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 68 स्टेशन के यात्रियों को मिलेगी. नई मेमू ट्रेन से मंदसौर जिले के शामगढ़, गरोठ, सुवासरा के लोगों सुविधा मिलेगी. मेमू ट्रेन का संचालन कोटा से नागदा, झालावाड़ और बीना के बीच होगा. रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 5 जनवरी को झंडी दिखाकर इन ट्रेनों की शुरुआत की. पहले एक मेमू ट्रेन कोटा से शामगढ़ तक चलाने की योजना थी. अब इसे कोटा (Kota-Bina MEMU Train) से नागदा तक चलाया जा रहा है, ताकि इंदौर, उज्जैन और रतलाम की तरफ जाने वाले यात्रियों को लाभ मिल सके. कोटा मंडल में मिशन रफ्तार के तहत तेजी से कार्य चल रहा है. मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग की परियोजना पर करीब 6661 करोड़ के कार्य होंगे. कोटा मंडल के मथुरा से नागदा के बीच कुल 544 किमी रेलखंड में मिशन रफ्तार के तहत काम होगा. प्रोजेक्ट को दिसंबर 23 तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है. झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन से झालावाड़-कोटा-बीना मेमू ट्रेन (jhalawar Kota Bina MEMU tarin) का संचालन शुरू हो गया है. इतना ही नहीं 2 साल बाद चंद्रेसल स्टेशन पर ट्रेन रुकने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. ग्रामीणों ने ट्रेन ड्राइवरों का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया है.

चेक करें मेमू ट्रेन का टाइम टेबल
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, मेमू गाड़ी संख्या 61616 कोटा से सुबह 6 बजे रवाना होकर 10:25 बजे नागदा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 60615 नागदा से दोपहर 2:25 बजे रवाना होकर शाम 7 बजे कोटा पहुंचेगी. कोटा से गाड़ी संख्या 61614 शाम 7:10 बजे झालावाड़ के लिए रवाना होगी. झालावाड़ में यह ट्रेन रात 9:35 बजे पहुंचेगी. झालावाड़ से गाड़ी संख्या 61613 सुबह 5:55 बजे रवाना होकर 8:20 बजे कोटा पहुंचेगी.कोटा से गाड़ी संख्या 61611 सुबह 8:30 बजे रवाना होकर शाम 4:45 बजे बीना पहुंचेगी. बीना से गाड़ी संख्या 61612 सुबह 10:30 बजे रवाना होकर शाम 6:50 बजे कोटा पहुंचेंगी. मेमू ट्रेनों का संचालन रोजाना किया जाएगा. मेमू के चलने से गरोठ, शामगढ़, सुवासरा के लोगों को फायदा मिलेगा.