जयपुर । माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री शंाति धारीवाल की मंशानुरूप प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अंतर्गत अधिक से अधिक पट्टे जारी करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री महोदय के नेतृत्व में प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक पट्टे जारी करने के लिए जेडीए द्वारा नियमित रूप से कैम्प आयोजित कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी किये जा रहे है। जेडीए द्वारा अब तक 67285 पट्टे जारी किये गये है। 
जैन ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान - 2021 के तीसरे चरण में पुन: शिविरों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। जेडीए द्वारा शिविरों का सफल संचालन किया जा रहा है एवं शिविरों में पट्टे लेने हेतु आने वाले भूखण्डधारियों को आवेदन करने के पश्चात् आधे से एक घंटे में ही पट्टे जारी किये जा रहे हैं।जेडीए द्वारा अब तक 21359 लीज होल्ड पट्टे, 9483 लीज होल्ड से फ्री-होल्ड पट्टे, 36443 फ्री-होल्ड पट्टे जारी किये जा चुके है। इसके अतिरिक्त 7529 नाम हस्तांतरण, 2568 उप-विभाजन/पुनर्गठन, 42011 मानचित्र अनुमोदन, 27781 एक मुश्त लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी किये गये है। जेडीसी ने बताया कि प्रशासन शहरो के संग अभियान के अन्तर्गत एक ही छत के नीचे सभी कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत भूखण्ड का पट्टा जारी किये जाने के साथ भवन निर्माण स्वीकृति, नाम हस्तांतरण, उप-विभाजन, 54 ई के तहत पट्टे जारी करना एवं विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।जेडीसी ने शहरवासियों से अपील की है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर का लाभ लेेेते हुए अपने मकान का पट्टा ले, जिससे उन्हें अपना मकान का मालिकाना हक प्राप्त होगा। भविष्य में बैंक लोन में ये पट्टा बहुत उपयोगी साबित होगा।प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 में 60 प्रतिशत से अधिक बसावट वाली योजनाओं में राज्य सरकार द्वारा दी गई छूटों के अंतर्गत आंतरिक सडक 20 फीट होने पर बिना ले-आउट प्लान अनुमोदन के पट्टे दिये जा सकते है। इसी क्रम में जेडीए द्वारा ऐसी योजनाओं का सर्वे/चिन्ह्किरण कर अधिक से अधिक पट्टे जारी करने के लिए कार्य किया जा रहा है।