नवाचार करें, स्वच्छता का ध्यान रखें-कलेक्टर
जयपुर । जिला कलक्टर राजन विशाल ने जिले के शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वे विद्यालयों में नवाचार करें और स्वच्छता पर पूरा ध्यान दें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण मनरेगा के तहत करवाये। किसी विद्यालय में यह सिस्टम खराब है तो उसे दुरूस्त करायेें।
जिला कलक्टर विशाल जिला कलक्ट्रेट सभागार में समग्र शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विद्यालयों में खेल के मैदान होना आवश्यक है। बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेलों से जोडऩा उनके शारीरिक विकास के लिये जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत 05 विद्यालयों में मॉडल खेल ग्राउंड़ बनाये जाएं। उपयुक्त भूमि वाले विद्यालयों को चिन्हित किया जाए और वहां खेल के मैदान बनाने के प्रस्ताव अगले 05 दिनों में आवश्यक रूप से भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए। विद्यालयों को आवंटित भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिये आवश्यक कानूनी कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिये। विद्यार्थियों के आधार नामांकन, विद्यालय सुदृढीकरण और सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली पालनहार एवं पेंशन योजनाओं से क्षेत्र के वंचित पात्र व्यक्तियों को जोडऩे के लिये प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से गरीबों की मदद के लिये पूरी मंशा के साथ कार्य करें।