हरियाणा: अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में रस्सी के सहारे 12 फीट ऊंची दीवार फांदने की कोशिश करने वाले संदिग्ध को बुधवार को एयरफोर्स अधिकारियों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया। यह एयरफोर्स स्टेशन अतिसंवेदनशील स्टेशनों में शामिल है। यहां पर राफेल लड़ाकू विमान भी तैनात है। इस कारण से यहां पर चौकसी काफी बढ़ा दी गई है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

थाना पंजोखरा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के थाना जमानिया के गांव राजपुर गौरा निवासी आरोपी रामू को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंबाला छावनी के गांव धनकौर स्थित एयरफोर्स स्टेशन के पास मंगलवार की मध्य रात्रि को आरोपी एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांदकर प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान आरोपी सीसीटीवी में आ गया और इसके बाद एयरफोर्स सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया। 

इसके बाद डायल 112 और थाना पंजोखरा को घटना की सूचना दी गई। पुलिस को आरोपी के पास से रस्सी मिली, जिस पर गांठें लगी हैं। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरफोर्स स्टेशन के सुरक्षाकर्मी आरोपी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए और शुरुआती पूछताछ के बाद एयरफोर्स स्टेशन कर्मियों ने बुधवार को लिखित शिकायत थाना पंजोखरा में दर्ज कराई है। 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पंजोखरा में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड लेने की पुलिस अब तैयारी कर रही है। अंबाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने इस मामले की जांच निरीक्षक गुलशन कुमार को दी है। उन्हें निर्देश दिया है कि मामले की गहनता से जांच करें और अगर इस मामले में कोई अन्य संलिप्त हो तो तुरंत गिरफ्तार करें।