गर्मी का मौसम आते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसके कारण अस्पतालों में लंबी कतारें भी लगनी शुरू हो गई है. मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों की शिकायत पर मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से निजात पाने के लिए रांची नगर निगम ने मच्छर रोधी दवा की फॉगिंग के लिए एक कार्य योजना तैयार की है. फॉगिंग के लिए पूरे महीने का रोस्टर जारी किया गया है. इसके तहत कुल आठ टीमें बनाई गई है. इन टीमों को वार्डवार फॉगिंग करने की जवाबदेही दी गई है. साथ फॉगिंग ऑपरेटरों के नाम और मोबाइल नंबर भी नागरिकों की सुविधा के लिए जारी किए गए है, ताकि लोग आपरेटरों को फोन कर अपने क्षेत्र में फॉगिंग करवा सकें.

जारी रोस्टर के अनुसार 16 मार्च को वार्ड नंबर 7 के लिए टीम नंबर एक ऑपरेटर बिट्टू मोबाईल नंबर 7004031297, वार्ड नंबर आठ के लिए टीम नंबर दो रामकुमार मोबाईल नंबर 7903236618, वार्ड नंबर 21 के लिए टीम नंबर तीन राजकुमार लोहरा मोबाईल नंबर 7543923957 है. साथ ही वार्ड नंबर 28 के लिए टीम नंबर चार आरव राज 6201630629, वार्ड 32 के लिए टीम नंबर पांच मनीष अग्रवाल मोबाईल नंबर 8077337787 , वार्ड नंबर 39 के लिए टीम छह मनोज कुमार मोबाईल नंबर 6207613764 है. वार्ड 45 के लिए टीम नंबर सात शंभू मोबाईल नंबर 9576232086 और वार्ड नंबर 51के लिए टीम नंबर आठ विशाल वर्मा मोबाईल नंबर 7050801975 को फागिंग करेंगे.

इसी प्रकार 17 मार्च को बिट्टू कुमार वार्ड नंबर 2, रामकुमार वार्ड नंबर 9 , राजकुमार लोहरा वार्ड नंबर 15, आरव राज वार्ड नंबर 22, मनीष अग्रवाल वार्ड नंबर 33, मनोज कुमार वार्ड नंबर 40, शंभू वार्ड नंबर 46 और विशाल वर्मा वार्ड नंबर 52 में फागिंग करेंगे. 18 मार्च को वार्ड नंबर 2, वार्ड 10, वार्ड नंबर 16, वार्ड 23 , वार्ड नंबर 34 , वार्ड नंबर 41 , वार्ड नंबर 47 और वार्ड नंबर 53 में फागिंग होगा। आपरेटरों के क्रम उपरोक्त ही रहेंगे.

19 मार्च को टीम नंबर एक वार्ड नंबर 3, टीम नंबर दो वार्ड नंबर 11, टीम 3 वार्ड 17, टीम 4 वार्ड नंबर 24, टीम नंबर 5 वार्ड 35, टीम नंबर 6 वार्ड 36, टीम नंबर 7 वार्ड नंबर 42 और टीम नंबर 8 वार्ड नंबर 48 आदि के नाम शामिल है. 20 मार्च को उपरोक्त टीम के क्रम में वार्ड नंबर 4, 12, 18, 25, 29, 37, 43 और 49 आदि के नाम शामिल है. दिनांक 21 मार्च को वार्ड नंबर 5, 13, 19, 26, 30, 38, 44 और 50 शामिल है. 22 मार्च को वार्ड नंबर 6, 14, 20, 27, 31, 39, 45 और 51 के अलावा 23 मार्च को वार्ड नंबर 7, 8, 21, 28, 32, 40, 46 और 52 आदि शामिल है.