राज्य गृह मंत्री के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
जयपुर में बड़े राजनीतिक और कारोबारी समूह पर इनकम टैक्स ने छापामार कार्रवाई की है। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह जयपुर के बड़े राजनीतिक और कारोबारी समूह पर छापेमार कार्रवाई की। इनकम टैक्स अफसरों ने राजस्थान के 37 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस छापामारी में 300 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही सीआरपीएफ के जवानों को भी सुरक्षा के लिए साथ में लिया गया है। वहीं राजस्थान सरकार के राज्य गृह मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों और उनके रिश्तेदारों के घर पर भी कार्रवाई की गई। कोटपूतली में राजेंद्र यादव के रिश्तेदार की फैक्ट्री है, जहां मीड डे मील का सामान तैयार होता है। रेड में सीआईएसएफ जवान और 250 से अधिक आईटी अफसर मौजूद हैं। भीलवाड़ा में भी किराणा व्यवसायी के ठिकानों पर कार्रवाई की गई।
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को काफी दिनों से कारोबारी के ठिकानों पर कालाधन का इनपुट मिल रहा था। जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की। आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के ठिकानों के लॉकरों और दस्तावेजों की जांच में जुटी है। कहा जा रहा है कि इस रेड में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की भी संभावना है।