वाराणसी । वाराणसी में गोमती पुल की मरम्मत के नाम पर साल भर से बसों की आवाजाही बंद है। इस कारण कैंट से चंदवक तक आवाजाही औड़िहार रूट से हो रही है। इससे लोगों का लगभग डेढ़ घंटे का समय अतिरिक्त लग रहा है। इससे जौनपुर, आजमगढ़, दानगंज, चोलापुर समेत शहरी क्षेत्र के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी के अधिकतर रुटों पर पुल निर्माण के कारण बसों के संचालन पर रोक है। इस कारण बसों के रुट बदल दिए गए हैं। इससे न सिर्फ रोडवेज बसों की आय कम हुई है बल्कि यात्रियों की परेशानियां भी बढ़ी हैं। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर डाला में आरओबी की मरम्मत के कारण सौ मीटर दूरी के लिए दस किमी अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। इससे यात्रियों का समय और किराया दोनों अधिक लग रहा है। वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग स्थित चंदवक गोमती पुल की मरम्मत के नाम पर साल भर से बसों की आवाजाही बंद है। कैंट से चंदवक तक आवाजाही औड़िहार रूट से हो रही है। इससे क्षेत्रीय लोगों का लगभग डेढ़ घंटे का समय अतिरिक्त लग रहा है। जौनपुर, आजमगढ़, दानगंज, चोलापुर समेत शहरी क्षेत्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं। वहीं चंदवक स्थित पांडेयपुर गांव के अश्विनी पांडेय ने बताया कि पुल की मरम्मत इतनी धीमी गति से हो रही है कि आने वाले 3-4 माह में भी पूरा होते नहीं दिख रहा है। पुल पर आवागमन करने वाले ऑटो और ई-रिक्शा वाले भी मनमाना किराया वसूल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित डाला में आरओबी की मरम्मत 18 मई 2023 से चल रही है। इसे दो माह में पूरा होना था। जो अब तक अधूरी है। ऐसे में रोडवेज बसें ओबरा लगभग दस किमी घूमकर जा रही हैं।