लुधियाना।उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, पंजाब में बीते दिन से बारिश हो रही है, जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है।आद सवेरे से पंजाब के कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं। कपूरथला में सुबह करीब 6.20 पर आरंभ हुई बरसात के साथ साथ ओलावृष्टि भी हुई और बारिश अब भी जारी है। मोगा में भी ओले गिर रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के कई  जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मलेरकोटला में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जिलों में येलो अलर्ट  जारी किया गया है।पिछले एक माह से कोहरे की मार झेल रहे पंजाब के लिए बुधवार को दिन राहत लेकर आया। जनवरी माह के आखिरी दिन सुबह छह बजे से लेकर शाम पांच बजे के दौरान तेज हवाओं के बीच रुक-रुक कर हुई हल्की से मध्यम वर्षा ने पंजाब के कई जिलों को भिगोया। वर्षा से किसानों के चेहरे खिल उठे।