अवैध खनन पर लगेगा 10 गुना ज्यादा जुर्माना
पंजाब में अवैध खनन को रोकने के लिए कैबिनेट ने पंजाब माइनर मिनरल्ज रूल्स 2013 के नियम 7.5 में संशोधन करने को मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत जुर्माना 5,000 और 25,000 रुपये की सीमा से बढ़ाकर 50 हजार और 2.5 लाख तक कर दिया गया है। यह फैसला इस बात के मद्देनजर लिया गया है कि गैर-कानूनी खनन में लगे लोग जुर्माने से डरें।
जुर्माने की मौजूदा दरें बहुत कम थीं और यह काफी समय पहले लागू की गई थीं। मौजूदा दरें 5,000 से 25,000 रुपये थीं इसलिए कैबिनेट ने यह दरें 10 गुना बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अंतर्गत अब ढुलाई और अन्य छोटे वाहनों, ट्रक और मल्टी एक्सेल ट्रक या अन्य वाहनों के हिसाब से यह दरें 50,000 से 2.50 लाख रुपये तक होंगी।