पंजाब में ड्रोन के जरिए रखी जाएगी पेड़ों की अवैध कटाई पर नजर
सरकार ड्रोन का इस्तेमाल करेगी। ड्रोन के जरिए जंगल माफिया के साथ आग का भी पता लगाया जाएगा। राज्य के नए जंगलात मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पेड़ों की अवैध कटाई के साथ जंगलात विभाग की शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 2323 शुरू कर दिया गया है। जंगलात मंत्री कटारूचक्क ने कहा कि अब पेड़ों की कटाई के लिए मोबाइल एप से मंजूरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर छोटे किसानों को इसकी जरूरत पड़ती है। इसके लिए उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। मोबाइल एप से उन्हें सुविधा होगी। इससे पंजाब के कंडी एरिया के लोगों को भी लाभ होगा। जंगलात मंत्री ने कहा कि ड्रोन के जरिए जंगल से लकड़ी चोरी और आग लगने की घटनाओं के साथ जानवरों की सेहत पर भी नजर रखी जाएगी। अगर कहीं कोई जानवर बीमार है या तड़फ रहा है तो उसका इलाज भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारा जंगली क्षेत्र 7.50% करने का लक्ष्य है।