भोपाल ।  सड़कों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा। गुणवत्ता परीक्षण के लिए विशेष गुणवत्ता निरीक्षण अभियान जारी रखा जाए और खराब गुणवत्ता पाए जाने पर कार्रवाई करें। वर्षाकाल में कोई भी मार्ग अवरुद्ध नहीं होना चाहिए। सड़कों के रखरखाव के लिए कार्ययोजना बनाकर काम करें। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के कामों की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों की गुणवत्ता पर नियंत्रण के लिए एनएचएआइ और लोक निर्माण विभाग अच्छा काम कर रहे हैं। गुणवत्ता नियंत्रण का यह प्रयास अन्य विभागों में जारी रखा जाए। सड़कें खराब होने के पहले ही उनका पता कर सुधार के काम किए जाएं।

वर्षाकाल में यदि सड़कों पर गड्ढे दिखाई देते हैं तो प्राथमिकता से मरम्मत की जाए। इस दौरान बताया गया कि विंध्य एक्सप्रेस-वे भोपाल को सिंगरौली तक सीधे जोड़ेगा। इसकी लंबाई 676 किलोमीटर होगी। अटल प्रगति पथ के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। नर्मदा प्रगति पथ के लिए भू-अर्जन की कार्यवाही प्रारंभ की जानी है। बुंदेलखंड विकास पथ भोपाल से छतरपुर तक 330 किलोमीटर का होगा। इंदौर रिंग रोड 139 किलोमीटर का बनेगा। बैठक में मालवा विकास पथ, मध्य विकास पथ, ग्वालियर-सागर रिंग रोड सहित अन्य रिंग रोड के कामों की समीक्षा की गई।