ओट्स को जई के नाम से भी जाना जाता है. इसकी खासियत ये है कि ओट्स ग्लूटन फ्री होता है. इसलिए ओट्स को लोग वजन घटाने के दौरान अपनी डाइट में जरूर शामिल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ओटमील आपकी स्किन को हेल्दी बनाए रखने में भी उपयोगी होता है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए ओटमील फेस मास्क लेकर आए हैं. ओटमील गर्मियों पसीने और धूल के कारण होने वाले चिपचिपेपन को दूर करता है. इसके साथ ही ओटमील एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है जोकि स्किन की डीप क्लीनिंग करता है. वहीं ये आपके चेहरे पर धूप के कारण होने वाली टैनिंग को रिमूव करके रंगत में भी सुधार करता है, तो चलिए जानते हैं ओटमील फेस मास्क कैसे बनाएं....

ओटमील फेस मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

2 चम्मच ओटमील
1 चम्मच दही
1/2 चम्मच शहद

ओटमील फेस मास्क कैसे बनाएं

ओटमील फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप मिक्सी में ओटमील को अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बनाकर डालें.
इसके बाद आप इसमें दही और शहद डालें.
अगर आप चाहें तो शहद की जगह गुलाब जल भी उपयोग कर सकते हैं. 
फिर आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें.
अब आपका टैनिंग रिमूवल ओटमील फेस मास्क बनकर तैयार है.

चेहरे पर कैसे अप्लाई करें ओटमील फेस मास्क

ओटमील फेस मास्क को लगाने से पहले चेहरे को धोकर साफ कर लें.
फिर आप तैयार मास्क को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से सूखने के लिए छोड़ दें.
फिर आप साधारण पानी की मदद से धोकर साफ कर लें.

चेहरे पर ओटमील लगाने के फायदे

ओटमील एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर और क्लींजर की तरह काम करता है.
ओटमील की मदद से स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद मिलती है.
ओटमील चेहरे के कालेपन को हटाकर रंगत में सुधार करता है.