प्रदीप के साथ टीना का यह पहला करवाचौथ का व्रत था। इस यादगार लम्हे को वे कैसे मिस कर सकती थी। इसके चलते उन्होंने भी अपने पत्नी धर्म को निभाते हुए सामान्य महिला की तरह ही हाथों में मेहंदी रचाई और व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना की।टीना जहां करवाचौथ के अवसर पर अपने पति की दीर्घायु के लिए हाथों में मेहंदी रचा हिंदू परंपरा के अनुसार करवा चौथ के व्रत का पालन किया, वही वें अपने कर्तव्य पालन में भी कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। फिर चाहे वे कर्तव्य प्रशासनिक व्यवस्था का हो या शहर में स्वच्छता का या फिर बालिका शिक्षा का वे हर मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं और बखूबी अपने काम को अंजाम दे रही हैं।