राजस्थान के भीलवाड़ा में होमगार्ड रात को बड़ला चौराहे के आस-पास गश्त कर रहे थे, इस दौरान जवानों से एक शराबी टकरा गया। शराबी को होमगार्ड्स ने कहा कि एसपी साहब कहा जा रहे हो, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल है। इसको लेकर पुलिस विभाग ने आरोपी जवानों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी।

दरअसल हुआ यूं कि भीलवाड़ा में तैनात होमगार्ड्स रात्रि को शहर के बड़ला चौराहे के आसपास गश्त कर रहे थे। इस दौरान होमगार्ड के जवानों को शराबी के साथ मजाक करना भारी पड़ गया। होमगार्ड के जवान शराबी व्यक्ति को एसपी साहब कहकर संबोधित कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने आरोपी जवानों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है। वायरल वीडियो कुछ दिन पहले का कोतवाली थाना के बडला चौराहे का है। इस वीडियो में रात्रि गश्त कर रहे दो होमगार्ड जवान वहां से गुजर रहे शराबी को नाम और पता पूछते हैं। जवाब में शराबी व्यक्ति होमगार्ड जवानों को सैल्यूट मारते हुए अपना नाम बताता शंकर लाल चौधरी एसपी साहब बड़ला चौराहा बताता है। इसके बाद होमगार्ड के जवान पास में ही लगे होर्डिंग पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट का चित्र दिखाते हुए पूछते हैं कि यह कौन है। और शराबी को कहते है कि एसपी साहब कहा जा रहे हो।कोतवाल आरपीएस (प्रशिक्षु) मेघा गोयल ने बताया की वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। सरकारी ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता करने पर दोनों जवानों व अन्य जवानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।