क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद विल स्मिथ की बढ़ी मुश्किलें
ऑस्कर 2022 में मंच पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद से हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ की इमेज को काफी नुकसान पहुंचा है, थप्पड़ कांड के बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां एकेडमी ने ऑस्कर घटना के बाद उन्हें प्रतिबंधित करने का फैसला लिया था और अब उनकी आगामी फिल्म के मेकर्स ने रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।
ऑस्कर 2022 में उनके थप्पड़ की घटना के मद्देनजर, मेकर्स ने विल स्मिथ की फिल्म 'इमेन्सिपेशन' की रिलीज की तारीख को स्थगित करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स इस फिल्म को 2023 तक टालने की योजना बना रहे हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म की रिलीज की अगली तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।ऑस्कर के मंच पर कॉमेडियन क्रिस रॉक ने स्मिथ की पत्नी जेडा के गंजेपन का मजाक बनाया था, जिसकी वजह से विल ने मंच पर ही सबके सामने क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था और वापस अपने जगह पर आकर बैठने के बाद भी क्रिस रॉक को काफी भला बुरा कहते हुए कहा कि मेरी पत्नी का नाम अपनी जुबान पर भी मत लाना। हालांकि कुछ दिन पहले यह खबरें भी आईं कि अब विल और उनकी पत्नी जेडा के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं।