झारखंड में मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की तरफ से समन भेजे जाने के बाद राजनीतिक माहौल गर्म है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने रांची में हुए जमीन घोटाला के सिलसिले में उनसे पूछताछ करना चाहती है। मुख्‍यमंत्री को 14 अगस्‍त को तलब किया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। सीएम सोरेन ने इसे उनके खिलाफ एक राजनीतिक साजिश रची जा रही है।

इस बीच प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने ईडी को लेकर एक चौंकानेवाला बयान दिया है, जिसमें उन्‍होंने ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की तुलना करेला, नीम और कुटकी से की है। हाल ही में उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है, झारखंड के लिए राजनीतिक स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है क्‍योंकि हम जितना करेला, नीम और कुटकी का जूस पी रहे हैं।

इनका मतलब ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्‍स से है, उतना हम मजबूत हो रहे हैं। उतना हम सशक्‍त हो रहे हैं। उतना हमारा इरादा बुलंद हो रहा है। उतना हमारे लड़ने की क्षमता दक्षता बढ़ रही है। जाहिर है कि उनका यह बयान सीएम सोरेन को ईडी के भेजे गए समन को लेकर है।