देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने जनवरी-मार्च तिमाही में जबरदस्त प्रॉफिट कमाया है. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में बैंक का प्रॉफिट ईयर-ऑन-ईयर बेसिस पर 20.60 प्रतिशत बढ़कर 12,594.47 करोड़ रुपये रहा है. जबकि बैंक की इनकम 31 प्रतिशत बढ़कर 53,851 करोड़ रुपये रही है.स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 जनवरी-मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 10,443.01 करोड़ रुपये था. वहीं उसकी टोटल इनकम 41,086 करोड़ रुपये.

बैंक ने इसी के साथ पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के परिणामों का भी ऐलान किया है.बीते वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का नेट प्रॉफिट 45,997.11 करोड़ रुपये रहा है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 38,052.75 करोड़ रुपये था. स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक का नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च में 12,047.45 करोड़ रुपये रहा है. बैंक को बाकी प्रॉफिट अन्य सोर्सेस हुआ है.बैंक ने अपनी इस कमाई को अपने शेयर होल्डर्स के साथ बांटने का भी ऐलान कर दिया है. एचडीएफसी बैंक ने अपने हर शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड देने की बात कही है.

यानी हर शेयरहोल्डर के खाते में प्रत्येक शेयर पर लाभांश के रूप में 19 रुपये क्रेडिट होंगे.पुरानी कहावत है कि मूलधन से ज्यादा ब्याज होता है. इस कैटेगरी में बैंकों को भी रखा जा सकता है. एचडीएफसी बैंक की ब्याज से नेट इनकम 24 प्रतिशत बढ़कर 23,351 करोड़ रुपये रही है. वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही बैंक की ब्याज से कमाई 18,872.7 करोड़ रुपये थी. यानी इस मामले में 23.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है.