इंटरनेट मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने और जेल में बंद बदमाशों की फोटो वायरल करने वाले लोगों पर अब पुलिस की विशेष टीम निगरानी में लगी हुई है। ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी। हिसार पुलिस ने 2023 और 2024 में इंटरनेट मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने पर 16 केस दर्ज किए है।हिसार की जेल में बंद बदमाशों की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने मामले मे पुलिस ने सिविल लाइन थाना में तीन केस दर्ज किए है। ऐसे में अब पुलिस की टीमें इंटरनेट मीडिया पर पूरी तहर से मॉनिटरिंग करने में लगी हुई है।

23 जनवरी को पुलिस अधिकारी की ओर से हिसार थाना सिविल लाइन में केस दर्ज करवाया गया था। सोशल मीडिया विश्लेषण के दौरान सेंट्रल जेल, हिसार के बंदी लखविन्द्र उर्फ लक्खू द्वारा जेल के अन्दर की तस्वीर/वीडियो लगातार इंटरनेट मीडिया पर अपलोड की जा रही है।वहीं, दूसरे मामले की शिकायत में बताया गया है कि हिसार के बंदी विनोद कुमार द्वारा जेल के अन्दर की तस्वीर/वीडियों लगातार अपलोड की जा रही है। इसके द्वारा माह जनवरी, अक्टूबर, नवम्बर और दिसंबर में अंतिम पोस्ट वीडियो के रूप में अपलोड की गई है।