हरियाणा | असंध निवासी युवक रवि खुद को जिंदा साबित करने के लिए प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। परिवार पहचान पत्र में उसे मृत दिखाने के कारण अब उसके नाम का राशन बंद हो गया है। परिवार पहचान पत्र में नाम जुड़वाने और कटा राशन चालू कराने के लिए वह खुद को जिंदा साबित करने के लिए काफी दिनों ने दफ्तरों के चक्कर काट रहा है लेकिन उसका नाम नहीं जोड़ा जा रहा है।प्रशासनिक अधिकारी कागजी प्रमाण और दस्तावेज मांग रहे हैं। एसडीएम ने यह मामला संज्ञान में नहीं होने व दफ्तर पहुंचकर मामलों की जानकारी करने की बात कही है।

असंध के वार्ड-पांच निवासी 20 वर्षीय रवि ने बताया कि उनके परिवार में पांच सदस्य हैं। छह महीने पहले उसका नाम परिवार पहचान पत्र से काट दिया गया। उसने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जानकारी ली तो पता लगा कि परिवार पहचान पत्र में उसे मृत दिखाया गया है। परिवार पहचान पत्र में नाम कटने से उसका राशन बंद कर दिया गया। वह तीन साल से गन्नौर स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहा है। तभी से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। हर बार उसे आश्वासन देकर लोटा दिया जाता है।