अंबाला में नियमों को ताक पर रखकर कंटोनमेंट बोर्ड क्षेत्र में बनाए गए ड्रॉप इन होटल को गुरुवार सुबह सील कर दिया गया। यह कार्यवाही कैंटोनमेंट बोर्ड और अंबाला पुलिस की मौजूदगी में की गई। बाकायदा होटल के दो गेटों पर लकड़ी लगाकर और चेन बांधकर सील लगाई गई ताकि कोई इसके साथ छेड़खानी न कर सके। गौरतलब है कि होटल संचालक विशाल बतरा को कंटोनमेंट बोर्ड की तरफ से नोटिस जारी किया गया था। इसमें तीन दिन के अंदर उन्हें होटल से संबंधित दस्तावेज जमा कराने के निर्देश दिए गए थे, जोकि उन्होंने तय समय पर जमा नहीं कराए।

दोनों दरवाजों पर लगा कैंटोनमेंट बोर्ड की सील

पिछले सप्ताह भी डॉप इन होटल के साथ लगते दिल्ली दरबार को भी इसी कारण सील किया गया था। क्योंकि उन्होंने भी कैंटोनमेंट बोर्ड से न तो ट्रेड लाइसेंस की अनुमति ली थी और न ही कार शोरूम की जगह बने होटल व्यवसाय को लेकर कोई इजाजत ली थी। इससे पहले भी यह होटल अवैध तौर पर शराब पिलाने के मामले में पुलिस द्वारा चिन्हित किया गया है। अब इनकी कार्यवाही डीईटीसी स्तर पर लंबित है।