आजकल बालों का झड़ना-गिरना आम बात है लेकिन समस्या बड़ी हो जाती है जब नए बालों का उगना कम होने लगता है। जिसकी वजह से बाल पतले और बेजान से दिखने लगते हैं। इन दिनों कम उम्र में बाल सफेद हो रहे हैं। इन सारी समस्याओं से बचने के लिए बाजार में कई सारे प्रोडक्ट आते हैं। अगर आप बालों की सही तरीके से देखभाल करना चाहती हैं तो घरेलु नुस्खे ना केवल असरदार होते हैं बल्कि ये बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं।

नारियल के तेल संग बनाएं मेथी का पेस्ट

नारियल के तेल के साथ हेयर पैक बनाने के लिए तीन से चार चम्मच मेथी के दाने लें। इसे कड़ाही में डालकर ड्राई रोस्ट कर लें। अच्छे से भूनने के बाद मेथी के दाने को ठंडा कर ले। मिक्सर में डालकर बारीक पाउडर बनाकर रख लें। एक से दो चम्मच नारियल के तेल में पेस्ट तैयार करें और बालों की जड़ों में लगाएं। करीब आधे से एक घंटे के लिए लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें।

झड़ते हुए बालों के लिए बनाएं मेथी दाने का हेयर पैक

बाल अगर जरूरत से ज्यादा झड़ रहे हैं तो तीन से चार चम्मच मेथी के दाने को लेकर रातभर भिगो दें। सुबह भीगे मेथी के दाने का पेस्ट बना लें। मेथी के पेस्ट में नारियल का तेल मिलाएं और इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं। बालों पर मेथी का पेस्ट लगाने के बाद पॉलीथीन की मदद से बालों को ढंक लें। करीब एक घंटे बाद पानी से बाल साफ करें।