गुजरात के कच्छ में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई। यह भूकंप सुबह 8 बजकर 6 मिनट पर महसूस किए गए। इससे पहले रविवार (28 जनवरी) को भी कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 थी।वहीं मंगलवार (30 जनवरी) को लेह-लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई।करीब 23 साल पहले कच्छ में भूकंप ने जबरदस्त तबाही मचाई थी। भूकंप ने कई कस्बे और गांव में तबाही मचाई थी। इस प्राकृतिक आपदा में 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख घायल हो गए थे।