गुजरात के साबरकांठा जिले के प्रांतिज शहर में दो समुदायों के बीच झड़प होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक विजय पटेल के अनुसार, मयूर भोई और इमरान कादरी नाम के दो लोगों के बीच पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद यह झड़प हुई। मामला बढ़ने पर दोनों समुदायों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें राजू भोई की मौत हो गई।राजू के बेटे विपिन ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पिता को भीड़ ने उनके घर से बाहर खींच लिया और फिर लोहे की पाइप से पीट-पीटकर मार डाला। शिकायतकर्ता के अनुसार, राजू ने भीड़ से शांत रहने और उसके घर के पास अभद्र भाषा का प्रयोग न करने की अपील की।