भोपाल ।   मध्‍य प्रदेश में नकदी का सुरक्षित परिवहन सुनिश्‍चित करने और लूटपाट की घटनाओं पर लगाम लगाने के मकसद से सरकार एक नई पहल करने जा रही है। सरकार द्वारा निजी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कैश (नकदी) के परिवहन को लेकर एक गाइडलाइन तैयार की जा रही है। प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने इस आशय की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि इसको लेकर एक प्रस्‍ताव तैयार किया जा रहा है। इसमें अब प्रशिक्षित जवान तैनात होंगे। कैश का परिवहन विशेष रूप से डिजाइन की गई वैन में किया जा सकेगा और परिवहन के दौरान जीपीएस के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

कमल नाथ, दिग्‍विजय पर कसा तंज

नरोत्‍तम मिश्रा ने मंगलवार सुबह मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ पर भी तंज कसा। कमलनाथ जी हाथ जोड़े खड़े हैं , पूजा पाठ कर रहे हैं। इससे अच्छे दिन और क्या आएंगे? कमलनाथ जी को जब अवसर मिला था तब 15 महीनों में उन्होंने कुछ किया नहीं। दिग्विजय सिंह को लेकर नरोत्‍तम बोले कि वह न किसी के भाई, ना किसी की जान हैं। पड़ोसी मुल्क में आटा महंगा होने से परेशान है।