जयपुर । राज्य सरकार स्टेट हेलीकॉप्टर अगस्ता को बेचने के लिए करीब छह बार नीलामी निकाल चुकी है मगर अभी तक उसे कोई खरीदार नहीं मिला अब अगस्ता के साथ किंग एयर सी-90 और सी किंग बी 200 के साथ अगस्ता हेलीकॉप्टर की नीलामी की जायेगी।
मुख्य सचिव सचिव निरजंन आर्य की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इस बात को लेकर सहमति बनी थी कि 6 बार से ज्यादा निविदा निकालने और बार बार कम कीमत करने के बाद भी अगस्ता को कोई खरीददार नहीं मिल रहा है अब अगस्ता हेलीकॉप्टर के साथ वायुयान किंग एअर सी-90 और सी किंग बी-200 को भी निलामी के जरिए बेचा जाएगा. जिसके लिए कोई भी 17 फरवरी को 12 से 4 बजे के बीच बोली लगा सकता है. इसके साथ ही 16 फरवरी तक 10 से 4 बजे के बीच इन विमानों को स्टेट हैंगर पर देख भी सकते हैं.जिस अगस्ता हैलिकॉप्टर को शुरूआत में 18 करोड़ रुपए में खरीदने को तैयार थे. उसे आज कोई ढाई करोड़ भी देने को तैयार नहीं है. इस बार नागरिक उड्डयन विभाग ने ढाई करोड़ बेस प्राइस रखकर नीलामी निकाली है. यह फिर देखने वाली बात होगी कि सरकार क्या इस बार इसे बेच पाएगी गौरतलब है कि 2011 में ये हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत को ले जाते वक्त चूरू में इसकी रोटर ब्लेड्स में खराबी आ गई थी. इसके बाद से ही सरकार ने इसे उड़ान से हटा लिया था. तभी से ये स्टेट हैंगर पर खड़ा है. इसकी रिपेयर और मेंटेनेंस पर ही सरकार हर साल 2 लाख रुपए खर्च करती है।