सरकार खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने की दिशा में कर रही है काम-मंत्री
जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव रतनगढ़ पाला में मिस्टर राजस्थान का खिताब में सिल्वर मेडल पाने वाले मगन फौजी के स्वागत समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश व दुनिया में जहां ओलम्पिक खेल हुए है वही नए खिलाडियों को मौका देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए खेल स्टेडियम सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए है।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित ग्रामीण खेल के माध्यम से 50 हजार गांवों के लगभग 20 लाख खिलाडी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि मगन फौजी ने जयपुर में आयोजित राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर मालाखेडा कस्बा सहित जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से वॉलीबाल, कबड्डी, हॉकी, खो-खो, टेनिस बॉल, शूटिंग बॉल और क्रिकेट जैसे छह खेलों का आयोजन राज्य सरकार करवाने जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा फिट राजस्थान हिट के तहत बजट में इन खेलों के आयोजन की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेलों का आयोजन इससे पूर्व कभी राजस्थान में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देनेे के उद्देश्य से पैरालंपिक पदक विजेताओं को जमीन, आरक्षण तथा यूटर्न रोजगार की सुविधा भी उपलब्ध कराई है।