जनकल्याण के लिए कटिबद्ध है सरकार-मंत्री आंजना
जयपुर । चित्तौडग़ढ़ जिले के निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अरनोदा में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 50 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। मंत्री आंजना ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में जनहित को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य किये जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को तक पहुँचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पुरूषोत्तमलाल झंवर, गोपाललाल आंजना, भोपराज टांक, पिंकेश जैन और जसवंत सिंह आंजना थे। मंत्री आंजना एवं अतिथियों के शिलान्यास समारोह स्थल पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत और अभिनन्दन किया। मंत्री आंजना ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत भूमि पूजन कर गोशाला की आधारशिला रखी। मंत्री आंजना ने ग्राम पंचायत के ग्राम अरनोदा में मनरेगा के अन्तर्गत कम्युनिटी वाटर हार्वेस्टीग पोण्ड, विधायक मद से सामुदायिक भवन, एफएफसी व एस बी एम के तहत कचरा संग्रहण केंद्र का शिलान्यास, ग्राम अरनोदा में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत सामुदायिक पशु आश्रय स्थल का शिलान्यास, विधायक मद अन्तर्गत ग्राम मेवासा की ढ़ाणी मे सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम चरलिया में विधायक मद अन्तर्गत सामुदायिक भवन निर्माण आदि विकास कार्यों का शिलान्यास किया।