भरतपुर में कुलदीप हत्याकांड के 4 फरार आरोपियों पर पुलिस ने 25 हजार से इनाम बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है। बुधवार देर शाम कुलदीप की मां ने चेतावनी दी थी, जब तक फरार आरोपियों को नहीं पकड़ा जाएगा तब तक वह एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठेंगी। इस चेतावनी के बाद पुलिस एक बार फिर एक्टिव दिखाई दे रही है। हालांकि, हत्या के 7 दिन बाद भी पुलिस मुख्य आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। दरअसल, भरतपुर में 12 जुलाई को आमोली टोल प्लाजा पर हिस्ट्रीशीटर कृपाल की हत्या करने वाले आरोपी कुलदीप जघीना की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो मुठभेड़ में 2 आरोपियों के गोली लगी। इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हत्या के तीसरे दिन पुलिस ने 2 और आरोपियों को आगरा से गिरफ्तार कर लिया। अब तक छह आरोपी पुलिस की  अभी तक पुलिस 6 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है।

कुलदीप की हत्या को 7 दिन बीत चुके हैं। 17 जुलाई को पुलिस की तरफ से कुलदीप की हत्या का वीडियो वायरल कर दिया गया। जिसके बाद कुलदीप के परिजनों में आरोपियों के खिलाफ और भी गुस्सा बढ़ गया। बुधवार देर शाम कुलदीप के परिजनों ने एक प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। साथ ही कृपाल के भाई रविंद्र और कांस्टेबल पुष्कर सहित सभी आरोपियों को पकड़ने की मांग की। इस दौरान कुलदीप की मां ने चेतावनी दी कि जब तक कुलदीप की हत्या के आरोपियों को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक कल से एक अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। जिसके बाद पुलिस दबाव में आते दिखी आरोपियों पर इनाम 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया।