जयपुर । केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है केन्द्र सरकार ने उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है ये सुरक्षा अब उन्हें राजस्थान में भी दी जाएगी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान में बीजेपी की ओर से सीएम फेस भी माना जा रहा है. दरअसल, पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री जयपुर स्थित एक कॉलेज में उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे, जहां उनके सामने छात्र नेताओं के बीच बवाल हो गा था।
पिछले दिनों जयपुर के महारानी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन के दौरान मंच पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने ही छात्र नेताओं के बीच बवाल हुआ था इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी बतौर मुख्य अतिथि वहां मौजूद थे। हालांकि इस घटना में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत को किसी तरह क्षति नहीं पहुंची थी, लेकिन उस दौरान किसी भी तरह की घटना घट सकती थी, क्योंकि राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और छात्रसंघ महासचिव निर्मल जाजड़ा और उनके समर्थकों के बीच मंच पर ही जमकर बवाल कट गया था। इस घटना के बाद आईबी की ओर से शेखावत पर खतरे के आंकलन की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी गई थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने राजस्थान में उनको जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी है। बता दें कि, इस आदेश से पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली सहित कुछ अन्य राज्यों में जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिल रही थी, लेकिन अब यह सुरक्षा राजस्थान में भी खुफिया विभाग की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर बढ़ा दी गई है. इसके तहत सीआरपीएफ के 33 कमांडो उनके लिए तैनात रहेंगे।