जयपुर | आदर्श नगर थाने में गुरुवार रात सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। आदर्श नगर थानाधिकारी विष्णु कुमार खत्री ने बताया, इस संबंध में आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के मंत्री जीववर्धन शास्त्री ने इस्तगासे के जरिए सांसद सुमेधानंद सरस्वती, देवेन्द्र कुमार और रविशंकर गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दी।आदर्श नगर थानाधिकारी ने बताया, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में यह बताया है कि सांसद गत दिनों आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान चुने गए थे। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने व्यस्तता का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उनकी जगह किशनलाल गहलोत को प्रधान नियुक्त किया गया। आरोप है कि सांसद ने प्रधान पद पर न रहते हुए फर्जी लेटर पैड छपवाए और बैठकें बुलाने लगे। साथ ही देवेंद्र कुमार और रवि शंकर गुप्ता पर सभा के बैंक खाते में जमा राशि को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हड़पने के आरोप लगाए गए हैं।