कोरबा जिले के देव्पहरी पिकनिक स्पॉट में जांजगीर-चांपा जिले के चार पर्यटक अचानक जल स्तर के बढ़ जाने के कारण बाढ़ में फंस गए। जिन्हें कोरबा प्रशासन के द्वारा भेजी गई रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक, जांजगीर चांपा जिले से दो युवक और दो युवतियां देवपहरी वाटर फॉल आए थे। वे सभी वाटरफॉल में पानी होने के बावजूद बीच में चले गए। इसी बीच बारिश होने से देवपहारी वाटरफॉल का जल स्तर बढ़ गया। जिससे सभी वहां फंस गए। जैसे ही उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी लेमरू कृष्णा साहू को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी प्रशासन को दी। जिस पर तुरंत उस स्थान पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव तेज था। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।