NSE की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण को 7 दिन की CBI कस्टडी में भेजा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर चित्रा रामकृष्ण को सात दिन के लिए सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया गया है | उन्हें CBI ने रविवार रात को को-लोकेशन स्कैम केस में गिरफ्तार किया था | इससे पहले शनिवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था | सीबीआई ने फरवरी में तीन दिन उनके साथ पूछताछ की थी | उसने 24 और 25 फरवरी को उनके घर पर जांच-पड़ताल भी की थी | अधिकारियों ने कहा कि वे सही जवाब नहीं दे रही थीं | सीबीआई सुब्रमण्यन के साथ सवाल-जवाब करके खुद के द्वारा जुटाए गए सबूतों की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है |
एजेंसी मार्च 2018 से मामले की पड़ताल कर रही है, लेकिन उन्हें रहस्यमय हिमालय में रहने वाले योगी की पहचान करने के लिए कोई मजबूत सबूत नहीं मिला है, जिसके साथ रामकृष्ण महत्वपूर्ण जानकारी को साझा कर रही थीं |