धौलपुर में वन विभाग की टीम ने सरमथुरा खनन क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थर ब्लॉक से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है। वन विभाग की टीम द्वारा अचानक की कार्रवाई से खनन माफियाओ में हड़कंप मच गया है। उप वन संरक्षक किशोर गुप्ता के मुताबिक, यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

धौलपुर वन विभाग उप वन संरक्षक किशोर गुप्ता के निर्देशन में सरमथुरा वन विभाग की टीम ने अवैध पत्थर खनन पर रोक लगाने के लिए अभियान चला रखा है, जिसके तहत अवैध खनन के खिलाफ सरमथुरा वन विभाग की टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थर ब्लॉकों से भरे हुए एक ट्रक को जब्त करने में सफलता हासिल की है। वन विभाग की कार्रवाई से अवैध पत्थर खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

सरमथुरा वन विभाग के रेंजर अरविंद परमार ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उपखंड में खैमरी वनक्षेत्र के पास पत्थर ब्लॉक से भरा हुआ एक ट्रक आ रहा है। इस पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच छापामार कार्रवाई की और खैमरी वनक्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को जब्त कर बीझौली नर्सरी पर खड़ा करवा दिया। मौके पर ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। रेंजर अरविंद परमार ने बताया कि अवैध पत्थर खनन के खिलाफ धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान रेंजर अरविंद परमार, वनरक्षक शिवकुमार सहित वन विभाग का जाब्ता मौजूद रहा।