नवी मुंबई। महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2022 वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अप्पासाहेब धर्माधिकारी को दिया गया है। रविवार को अवॉर्ड समारोह नवी मुंबई के खारघर इलाके में इंटरनेशनल कॉर्पोरेट ग्राउंड में आयोजित किया गया था. इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा है कि किसी समाजसेवी को सम्मानित करने के लिए इतनी भीड़ मैंने कभी नहीं देखी. बाहर कड़ी धूप है बावजूद इसके सुबह से ही लाखों की संख्या में नागरिक कॉरपोरेट ग्राउंड में जुटे हुए हैं। अमित शाह ने उमड़ी भीड़ को देखकर कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद आप यहां सुबह से आए हैं और यहां बैठे हैं, यह अप्पासाहेब के प्रति आपके सम्मान को दर्शाता है. ऐसे में त्याग और सम्मान से ही मन में सम्मान का उदय होता है। मैं अप्पासाहेब धर्माधिकारी का सम्मान करने के लिए ही दिल्ली से यहां आया हूं। मैंने अपने जीवन में पहली बार किसी सामाजिक कार्यकर्ता को सम्मानित करने के लिए इतनी भीड़ देखी है। अमित शाह ने अप्पासाहेब धर्माधिकारी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि अप्पासाहेब ने त्याग, समर्पण और सेवा से बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि मैं पहली बार देख रहा हूं कि समाजसेवा की परंपरा तीन पीढ़ियों से चली आ रही है। महाराष्ट्र सरकार ने अप्पासाहेब को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार देकर लाखों लोगों को प्रेरित करने का काम किया। एक पात्र व्यक्ति को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए अमित शाह ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।