जयपुर | राजधानी जयपुर के वीकेआई स्थित वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी में पहली बार धातु की मूर्तियों पर सात दिवसीय नेशनल सिम्पोजियम का आगाज हुआ। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने इसका उद्घाटन किया। संयोजक राजकुमार पंडित ने बताया कि सिम्पोजियम में देश के प्रसिद्ध आठ आर्टिस्ट जम्मू-कश्मीर से पदमश्री राजेंद्र टिकु, वीर मनुश्री, गुजरात से हिम्मत शाह, कर्नाटक से जी.आर इराना व अरूण कुमार एचजी, ओडिशा से जगन्नाथ पंडा, बेंगलुरु से मंजूनाथ कामथ, नई दिल्ली से पूजा इराना शामिल हुए हैं।सात दिवसीय नेशनल सिम्पोजियम ये आर्टिस्ट 16 अप्रैल तक मूर्तियों का डेमो तैयार करेंगे।

इसके बाद इन्हें वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी के आर्टिस्ट मेटल (धातु) में तब्दील करेंगे, जिन्हें बनाकर यहां रखा जाएगा। इसका उद्देश्य देश-विदेश में आर्ट एंड कल्चर से जुड़े स्टूडेंट्स को मोटिवेट करना है। साथ ही स्टूडेंटस को नि:शुल्क प्रशिक्षित करके उन्हें इस कला में पारंगत करना मुख्य ध्येय है। इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह राठौड़ ने राजकुमार सिम्पोजियम के प्रतिभागियों का अभिनंदन करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। राजकुमार पंडित ने बताया कि सिम्पोजियम में प्रतिभागी आठों आर्टिस्ट का राज्यपाल कलराज मिश्र 11 अप्रैल को सम्मान करेंगे। इसके लिए राज्यपाल की ओर से राजभवन में सुबह 11 बजे सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।