भोपाल। भोपाल में सिटी बस में दो दिन पहले उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला अचानक टिकट चैक करने बस में चढ़ गई। कंडक्टर ने जब महिला का विरोध किया तो महिला ने कंडक्टर को थप्पड़ रसीद कर दिया। इसके बाद गुस्साये कंडक्टर ने भी महिला को तमाचा जड़ दिया। बाद में दोनों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। मारपीट की घटना का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। पुलिस का कहना है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है, जिसके चलते प्रकरण दर्ज न करते हुए उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल की दोपहर के समय कोच फैक्टरी से कोलार तक चलने वाली सिटी बस में दो महिलाएं चढ़ी। बोर्ड ऑफिस के पास इनमें से एक महिला यात्रियों के टिकट चैक करने लगी। महिला यात्रियों ने उसका विरोध किया। तब कंडक्टर लखन पत्रे ने महिला को रोकते हुए कहा कि आप हमारी अधिकारी नहीं हो। इस पर महिला दुर्व्यवहार करने लगी, और कहासुनी के बीच महिला ने कंडक्टर को थप्पड़ मार दिया। विवाद बढ़ने पर दोनों में झूमाझटकी और मारपीट शुरू हो गई। कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि महिला खुद को बीसीएलएल की कर्मचारी बता रही थी। जबकि बीसीएलएल के डिपो में बात करने पर पता चला कि ऐसी कोई महिला कर्मचारी नहीं है। कंडक्टर का कहना है कि महिला के मारपीट शुरू करने पर वह बस को लेकर हबीबगंज थाने गए और महिला को पुलिस के हवाले किया। बताया गया है, कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती है। इसलिए आपसी बातचीत के बाद पुलिस ने कोई कार्यवाही न करते हुए उसे परिजनों के हवाले कर दिया।