खन्ना। खन्ना के एसडीएम दफ्तर में रविवार तड़के अचानक आग लग गई। आग लगने से दफ्तर में बड़ा नुकसान हो गया। हालांकि, छुट्टी होने के कारण दफ्तर खाली था, इसलिए कोई जानी नुकसान होने से बच गया।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही एसडीएम मनजीत कौर व अन्य बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, दफ्तर की पहली मंजिल पर बने मीटिंग हाल में आग लग गई थी। आग रविवार तड़के लगी।

दफ्तर का रिकॉर्ड जला

बताते हैं कि इस मीटिंग हाल में दफ्तर का कुछ रिकॉर्ड भी रखा रहता है। मीटिंग हाल के बगल में ही नायब तहसीलदार का दफ्तर भी है। हालांकि, आग को दफ्तर के अन्य कमरों तक पहुंचने से पहले ही काबू में कर लिया गया।

नुकसान का आकलन होना बाकी

आग की खबर के बाद एसडीएम मनजीत कौर, तहसीलदार नवनीत सिंह भोगल, नायब तहसीलदार गुरप्रीत कौर, एसएचओ सिटी 1 संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि आग का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। अभी नुकसान का आकलन किया जाएगा।