हरियाणा में रेवाड़ी जिले के कस्बा कोसली में ग्रामीणों को पेड़ पर लटकी थैली में एक भ्रूण मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत कोसली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, कोसली कस्बा के गांव शाहदतनगर निवासी पवन कुमार अपने घर से खेत में काम करने जा रहा था। तभी बिरम के खेत के पास सड़क किनारे एक नीम के पेड़ पर लटकी थैली पर उसकी नजर पड़ी। पेड़ के पास पहुंचकर थैली में झांककर देखा तो उसे कुछ शक हुआ। पवन ने तुरंत इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को और पुलिस को दी। सूचना के बाद ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। थैली को खोलकर देखा तो सभी हैरान रह गए। उसमें रूई में एक बच्चे का भ्रूण था। पुलिस ने भ्रूण को तुरंत अस्पताल में भिजवाया और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

भ्रूण मिलने के बाद कोसली थाना पुलिस ने विभिन्न गांवों में गर्भवती महिलाओं का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है, जिससे भ्रूण को फेंककर जाने वाली महिला का सुराग लग सके। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 318 के तहत एफआईआर भी दर्ज कर ली है।