अलवर । राजस्थान में एक महिला अधिकारी ने एक साल में 26 फ्लैट खरीदे हैं और सिर्फ दो दिनों में सभी की रजिस्ट्री हुई है। सरकारी महिला अधिकारी ज्योति भारद्वाज जयपुर सचिवालय में सचिव हैं। पिछले साल उन्होंने जो 26 फ्लैट खरीदे हैं। उसमें से 15 की रजिस्ट्री खुद के नाम से  जबकि 11 फ्लैटों की रजिस्ट्री बेटे रोशन वशिष्ठ के नाम से हुई है। मामला सामने आने के बाद बिल्डर ने कहा कि हमारे साथ फ्रॉड हुआ और मामला अभी कोर्ट में है।
जयपुर सचिवालय की महिला अधिकारी ज्योति भारद्वाज शासन सचिव पद पर कार्मिक विभाग में हैं। उनको स्टोर में सामान खरीदने का प्रभारी भी बनाया गया है। वो अलवर में लंबे समय तक जिला कोषाधिकारी और मत्स्य विश्वविद्यालय में वित्तीय नियंत्रक के पद पर भी रह चुकी हैं। कर्मचारियों द्वारा सरकार को हर साल अपनी प्रॉपर्टी की जानकारी देनी  होती है। इसमें महिला अधिकारी ने प्रॉपर्टी की डिटेल्स में 3 मकानों का जिक्र किया था। जिसमें एक उनके पति के नाम है। इस पर पति का लोन चल रहा है जबकि 2 उन्होंने अपने नाम पर दिखाये थे। दस्तावेजों में कहा गया था कि वो मकान भी लोन पर लिया है। सब रजिस्टर कार्यालय जयपुर में 4-5 मार्च 2022 को 26 फ्लैट की रजिस्ट्री हुई जिनकी कीमत 4 करोड़ 71 लाख रुपए है।
मामला सामने आने के बाद ज्योति भारद्वाज पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई हैं। रजिस्ट्री के समय चेक से फ्लैट का पेमेंट किया गया था, लेकिन अभी तक चेक को बैंक में नहीं लगाया है। रजिस्ट्री के अनुसार 5 मार्च 2022 को ज्योति भारद्वाज के नाम कल 2.74 करोड़ रुपये की रजिस्ट्री की गई। इसके बदले 17.8 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी दी गई। इसमें फ्लैट 1205, 1207, 1203, 1204, 1214, 1216, 1007, 1014, 1015, 1016, 1104, 1105, 1115, 1116 और 1119 शामिल हैं। जबकि बेटे के नाम 4 मार्च 2022 को रजिस्ट्री की गई। इसमें फ्लैट की कीमत 1.97 करोड रुपए थी जिसकी स्टाम्प ड्यूटी 12.24 लख रुपए चुकाई गई। इस संबंध में जब बिल्डर ने कहा कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है।  मामला भी कोर्ट में है। उनके सभी चेक बाउंस हो गए हैं।