अनन्या पांडे - बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने व्‍हाइट साटन मिनी ड्रेस पहनी हुई है | अनन्या इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही है | आप ऐसी ड्रेस पार्टी के लिए भी कैरी कर सकती हैं | अनन्या पांडे ने बालों को खुला रखा है और मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है |

श्रद्धा कपूर - इस लुक के लिए श्रद्धा कपूर ने व्हाइट ड्रेस पहनी है | ये एक बटन-डाउन ड्रेस है | इसमें विक्टोरियन स्‍टाइल हाई नेक कॉलर है | इस ड्रेस में बिशॉप स्लीव्स हैं | इस लुक को कंप्लीट करने के लिए श्रद्धा ने ब्लैक स्‍ट्रैपी सैंडल्स पहनी हैं | इस लुक में श्रद्धा बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं |

आलिया भट्ट - फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट काफी चर्चा में हैं | इस तस्वीर में आलिया ने एक व्हाइट मिनी ड्रेस पहनी हुई है | आलिया की ये ड्रेस ब्लेजर लुक दे रही है | लैम्ब लेदर ड्रेस में आलिया बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं | आप ऑफिस पार्टी के लिए भी इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं |

सारा अली खान - इन दिनों लेस ड्रेस काफी ट्रेंड में हैं | सारा अली खान ने व्हाइट क्रॉसेट मिनी ड्रेस पहना हुआ है | इसकी नेकलाइन चौकोर है | पफ स्‍लीव्‍स वाली इस ड्रेस में सारा अली खान बहुत खूबसूरत लग रही हैं |

प्रियंका चोपड़ा - प्रियंका चोपड़ा ने ऑफ-व्हाइट मिनी ड्रेस पहनी हुई हैं | थ्री फोर्थ स्लीव्स वाली ये ड्रेस गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है | प्रियंका ने ड्रेस को ब्लैक लेदर हील्स के साथ पेयर किया है |