अजमेर। कायड़ विश्राम स्थली में 13 दिसंबर को किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन सतर्क है और यातायात विभाग ने विस्तृत योजना तैयार कर ली है। आमजन और वीवीआईपी वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए अलग-अलग गेट निर्धारित किए गए हैं। साथ ही, यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पार्किंग और जाम नियंत्रण के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

किसान सम्मेलन के लिए यातायात और पार्किंग की व्यवस्था :
गेट नंबर 9 - वीवीआईपी वाहनों के लिए रखा गया है, यहां से केवल वीवीआईपी वाहनों की एंट्री और एग्जिट हो सकेगी। गेट के पास ही वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रखी गई है। गेट नंबर 12 - आमजन के लिए रखा गया है। आमजन के दुपहिया और चारपहिया वाहनों की एंट्री होगी और गेट के पास ही पार्किंग सुविधा रखी गई है।

विश्राम स्थली के बाहर बड़े वाहनों की पार्किंग 
बसों और अन्य बड़े वाहनों के लिए बाहरी पार्किंग की व्यवस्था होगी। एक-एक करके बड़े वाहनों को निकाला जाएगा, जिससे हाइवे पर जाम की स्थिति न बने। कारों और बसों की निकासी के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं। भीड़ और जाम से बचने के लिए कई जगह बेरिकेड्स लगाए जाएंगे। हाइवे पर ट्रैफिक बाधित न हो, इसके लिए अधिकारियों की तैनाती। स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि यातायात सुगम बनाए रखने के लिए रूट प्लान का सख्ती से पालन करें।

नियंत्रण कक्ष की स्थापना 
जानकारी अनुसार राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर 17 दिसंबर को जयपुर में होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लिए अजमेर से किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नंबर: 0145-2627300 है, जिसके सह प्रभारी मनोज कुमार विश्वकर्मा हैं। यह सम्मेलन राज्य सरकार और किसानों के बीच संवाद के लिए महत्वपूर्ण होगा। यातायात विभाग के इन प्रयासों से आयोजन को सुचारू और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने की उम्मीद है।