5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लिए निर्यात 410 बिलियन डॉलर पहुंचने की उम्मीद
मोदी सरकार का लक्ष्य भारत को एक्सपोर्टिंग नेशन बनाने की है और इस दिशा में तेजी से सफलता मिल रही है |वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 7 मार्च तक देश का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 380 बिलियन डॉलर हो गया है | मुझे उम्मीद है कि 31 मार्च को वित्त वर्ष के समाप्त होने पर देश का कुल मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 410 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगा | एक्सपोर्ट को मदद देने के लिए भारत सरकार फ्री ट्रेड अग्रीमेंट पर जोर दे रही है | कनाडा के साथ FTA को दोबारा स्थापित करने की दिशा में बातचीत शुरू हुई है | इससे पहले भारत और UAE के बीच फ्री ट्रेड अग्रीमेंट हुआ था | गोयल ने कहा कि भारत के सर्विस एक्सपोर्ट में भी तेजी से उछाल आ रहा है | देश का सर्विस एक्सपोर्ट 240 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा |
मोदी सरकार का लक्ष्य 2025 तक देश की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की है | अगर इस लक्ष्य को हासिल करना है तो इसके लिए निर्यात बहुत जरूरी है | एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए देश का निर्यात 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना जरूरी है | 1000 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य के लिए जरूरी है कि सरकार निर्यातकों को क्या-क्या सुविधाएं देती है और किस तरह के नीतिगत फैसले लिए जाते हैं | एक्सपोर्ट को मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार इंसेंटिव पर विशेष फोकस कर रही है | इसके अलावा ड्यूटी में भी छूट दी जा रही है | एक्सपोर्टर्स को क्रेडिट की सुविधा यानी सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है |