पंजाब में तेजी से चल रहा 'हर शुक्रवार, डेंगू ते वार अभियान
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलवीर सिंह के आदेशानुसार सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की देखरेख में बठिंडा जिले में डेंगू और मलेरिया रोधी गतिविधियां और जागरूकता गतिविधियां तेजी से चल रही हैं।इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग बठिंडा द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उषा गोयल के नेतृत्व में और जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. रूपाली की देखरेख में गठित टीमें डेंगू पॉजिटिव मामलों वाले घरों और आसपास के घरों का सर्वेक्षण कर रही हैं और लार्वा ढूंढकर उन्हें नष्ट कर रही हैं।
वहीं, जरूरत पड़ने पर लार्विसाइडल और फॉगिंग भी कराई जा रही है।डा. उषा गोयल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 'हर शुक्रवार, डेंगू ते वार' अभियान शुरू किया है। जिसके तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू रोधी एवं जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं तथा प्रत्येक शुक्रवार को ड्राई डे दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन, जिन कुओं में एक सप्ताह से अधिक समय से पानी जमा होता है, उन्हें खाली किया जाता है, सुखाया जाता है और पुन: उपयोग किया जाता है।