पटना | 181 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़े इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान ने पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी कि पायलट को तीन मिनट के अंदर में एक इंजन की खराबी का सिग्नल मिला। केबिन क्रू ने कुर्सी की पेटी बांधे रखने की जानकारी देते हुए यात्रियों को सुरक्षित रहने का भरोसा दिलाया और दूसरी तरफ पायलट ने घुमाते हुए वापस 13 मिनट में विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया।एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, विमान के एक इंजन में टेकऑफ के बाद अचानक खराबी आ गई थी। इसके बाद यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें फिर से दिल्ली भेजने की कवायद की जा रही है। जिस विमान का इंजन में खराबी आ गई है, उसकी मरम्मती करवाई जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।