भोपाल । बिजली कंपनी के सिटी सर्किल भोपाल ने मार्च माह में 56058 बिजली के कनेक्शन काटे। बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने 145 करोड़ रुपए के बिलों की वसूली की। सिटी सर्किल के जनरल मैनेजर जाहिद अजीत खान के अनुसार पिछले साल मार्च माह में 118 करोड़ रुपए की वसूली हुई थी। इस वर्ष 145 करोड रुपए की वसूली की गई है। उन्होंने कहा कि भोपाल नगर निगम से मार्च में 21.50 करोड़ रुपए के बकाया की वसूली की गई है। विद्युत वितरण कंपनी ने बड़े उपभोक्ताओं से 53 करोड़ रुपये की वसूली करने का रिकॉर्ड बनाया है। 
 बिजली कंपनी के अधिकारियों ने इस बार बकायेदारों से वसूली करने के लिए बड़े पैमाने पर सख्ती की है। कई क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर विद्युत वितरण कंपनी ने निकाल लिए थे। बिजली सप्लाई बंद कर दी थी। कई बकायेदारों की कुर्की और डिग्री की गई। उसके बाद वसूली का नया रिकॉर्ड विद्युत वितरण कंपनी बना पाई है।