झारखंड ।  महंगाई की बढ़ती मार के बीच बिजली उपभोक्ताओं की जेबें आने वाले दिनों में हल्की हो सकती है। राज्य में बिजली की दर में अधिकतम 17 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। यह विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को प्रभावित करेगा। राज्य ऊर्जा विकास निगम की बुधवार को हुई बोर्ड बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई है। फिलहाल पंचायत चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के कारण प्रस्ताव चुनाव समाप्त होने के बाद राज्य विद्युत नियामक आयोग को भेजा जाएगा।आयोग इसके विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जांच और जनसुनवाई की प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी स्वीकृति देगा। हालांकि आयोग अभी पूरी तरह डिफंक्ट है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इसके तमाम पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इससे पूर्व पिछले वर्ष राज्य बिजली वितरण निगम की ओर से वार्षिक राजस्व की जरूरत भेज दी गई थी। उसके साथ टैरिफ स्ट्रक्चर जमा नहीं किया गया था।