जयपुर जिले के दूदू ग्रामीण क्षेत्र में बिगडे मौसम के मिजाज के चलते रविवार शाम तेज आंधी के साथ आए बवंडर से एक मकान की पक्की दीवार धराशयी हो गई।  दीवार गिरने और उसके मलबे में दबने से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि बच्ची के उसके माता,पिता और दादी भी दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों का दूदू के राजकीय उप जिला अस्पताल में उपचार प्रदान किया जा रहा है। दीवार गिरने की सूचना मिलते ही नंदा की ढाणी (नंदपुरा) के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे दबे लोगों को मशक्कत कर निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया। दीवार गिरने से मेवाराम गुर्जर की 8 वर्षीय बच्ची प्रिया गुर्जर की मौत हो गई। वहीं दीवार के नीचे दबने से मृतका बच्ची के पिता, माँ और दादी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर रैफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही दूदू थाना सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार और सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार भी घटनास्थल पहुंचे और मौका मुआयना किया। तेज अंधड से क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली के पोल भी गिर गये। जिससे क्षेत्र में कई गांवों में बिजली गुल हो गई। स्थानीय विधायक बाबुलाल नागर ने भी पूरी घटना की जानकारी ली और प्रशासन से बात की है। प्रशासन के अधिकारियों ने कहा है कि पूरे नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। मृतक बच्ची के परिजनों का इलाज निःशुल्क करवाया जा रहा है। जल्द ही मृतक बच्ची के परिजनों को मुआवजा राशि दी जाएगी। बिजली के गिरे पोल को जयपुर डिस्कॉम से सुधरवाया जा रहा है।