किराना दुकान में मिला करोड़ों का ड्रग्स, दो गिरफ्तार
उल्हासनगर। एक किराना दुकान की आड़ में ड्रग्स का कारोबार का पर्दाफाश कल्याण क्राइम ब्रांच ने किया है. पुलिस ने दुकान के मालिक को कथित तौर पर ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है और वहां से 4.50 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 3 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया है। इस मामले से यह सहज अंदाजा लग सकता है कि ड्रग्स का किस कदर कारोबार चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कल्याण क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को उल्हासनगर की हिल लाइन पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र वाले कटाई-बदलापुर पाइप लाइन रोड पर नेवाली नाका के पास एकवीरा ढाबा के समीप वृन्दावन कॉलोनी में स्थित गायत्री किराना दुकान से ड्रग्स की बिक्री के बारे में गुप्त जानकारी मिली। जिसके बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर उक्त दुकान पर छापा मारा और दुकान में रखा 3 किलो 6 ग्राम मोफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बरामद किया। जिसका बाजार मूल्य 4 करोड़ 50 लाख 70 हजार रुपया है. पुलिस ने दुकान मालिक राजेश कुमार प्रेमचंद तिवारी (41) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने दुकान से 1 लाख 59 हजार रूपये का मोबाइल फोन तथा नकद भी जब्त किया. तिवारी को हिल लाइन पुलिस स्टेशन लाया गया जहां उसने पूछताछ में कबूल किया कि उसने ढोकाली गांव के निवासी शैलेन्द्र राकेश अहिरवार (30) से यह ड्रग्स ख़रीदा है. जिसके बाद हिल लाइन पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जब्त की गई ड्रग्स के स्रोत का पता लगाने पुलिस जुटी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या ऐसी अन्य दुकानों का इस्तेमाल भी ड्रग्स बेचने के लिए किया जा रहा है। बहरहाल इतनी बड़ी मात्रा में किराना दुकान से ड्रग्स मिलना इस बात का संकेत है कि कल्याण और उल्हासनगर समेत इसके आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या ड्रग्स के सेवन करने वाले लोग हैं.