झारखंड | शराब की तमाम दुकानें बंद हैं। झारखंड में नई उत्पाद नीति के अनुसार दो मई से पूरे राज्य में शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी। अब शराब की बोतेलें क्‍यूआर कोड के साथ बिकेंगी। इससे पूर्व एक मई को राज्य में ड्राई डे रहेगा। आज रविवार को शराब की सारी दुकानें बंद रखी गई हैं। राज्य के सभी पांच प्रमंडल के लिए अब तक केवल दो ही थोक विक्रेता को टेंडर मिल सका है।थोक विक्रेता तलाशने के लिए फिर से टेंडर जारी किया गया है, जिनके लिए 13 मई तक टेंडर भरने की अंतिम तारीख रखी गई हे। राज्य में झारखंड बिवरेजेजे कारपोरेशन लिमिटेड  की छह गोदामों से पूरे राज्य में शराब की आपूर्ति होगी, ये गोदाम भी चिह्नित कर लिए गए हैं। राज्य में फिलहाल 1420 खुदरा दुकानों से शराब की बिक्री शुरू हो रही है। दुकानों की संख्या अभी और बढ़ेगी।

राज्य में दो मई से नई उत्पाद नीति के तहत शराब की बिक्री होने जा रही है। इसके लिए ई-टेंडर के माध्यम से प्लेसमेंट एजेंसी के लिए जिन चार कंपनियों का चयन हुआ है, उन कंपनियों ने 29 अप्रैल तक सिक्योरिटी डिपोजिट के रूप में बैंक गारंटी की राशि जमा नहीं की थी। इन कंपनियों में प्राइमवन वर्कफोर्स प्राइवेट लिमिटेड, सुमित फेसिलिटिज लिमिटेड, एटूजेड इंफ्रासर्विसेज लिमिटेड तथा इगल हंटर सोल्यूशन लिमिटेड शामिल हैं। झारखंड राज्य बिवरेजेज कारपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक वित्त ने इन कंपनियों को पत्र लिखकर जल्द बैंक गारंटी की राशि जमा करने का आदेश दिया है, ताकि उन्हें ठेका देने की कागजी कार्रवाई को पूरा किया जा सके।