फेस वॉश करना बेहद सिंपल काम है। गर्मियों के मौसम में धूल के कण और गंदगी को चेहरे से साफ करने के लिए फेस वॉश करना जरूरी है। लेकिन चेहरा धोना जितनी सिंपल ट्रिक लगती है लेकिन इस दौरान हम ऐसी कई गलतियां करते हैं, जिससे स्किन को नुकसान पहुंचता है। कई लोग अपनी स्किन केयर रुटीन में अच्छे क्लींजर शामिल करते हैं लेकिन उन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं जानते, जिससे उन्हें ज्यादा बेनेफिट्स नहीं मिलते।

गर्म पानी का इस्तेमाल

चेहरा धोते समय लोग अक्सर गर्मी पानी का इस्तेमाल करके बड़ी गलती करते हैं। गर्म पानी त्वचा से उसका नैचुरल ऑयल छीन सकता है, जिससे स्किन रूखी और इरिटेट हो सकती हैं। गर्म पानी इस्तेमाल करने की बजाय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

वेट वाइप्स का इस्तेमाल

वेट वाइप्स में कई तरह के केमिकल्स होते हैं। गर्मी की तपती धूप में इन्हें इस्तेमाल करने से चेहरे पर इरिटेशन हो सकती है। वेट वाइप्स बेशक आपके चेहरे को कुछ समय के लिए साफ कर देते हैं। लेकिन स्किन को पूरी तरह से साफ नहीं करते। वेट वाइप्स के इस्तेमाल करने से आपके पोर्स क्लॉग हो सकते हैं और ब्रेकआउट की समस्या होती है।

गलत क्लींजर का इस्तेमाल करना

गलत प्रोडक्ट या क्लींजर का इस्तेमाल करने से भी हमारी स्किन को भी नुकसान होता है। इससे स्किन में रेडनेस, इरिटेशन या पिंपल्स या एक्ने की दिकक्त हो सकती है। इसकी बजाय आप स्किन को सूट करने वाले ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

गंदे तौलिए का इस्तेमाल

हम अक्सर चेहरा धोने के दौरान गंदे तौलिये का इस्तेमाल करते हैं। इससे स्किन से बैक्टीरिया ट्रांस्फर हो जाता है, जिससे स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए अपने चेहरे को साफ तौलिए से ही पोछें।